*जागरुकता अभियान के पश्चात अब चालान की कार्यवाही की गई शुर*
*यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए हैं, खुद भी समझदार बनें और अपनों को भी समझाएं :: एसएसपी*
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस हरिद्वार व सी0पी0यू0 हरिद्वार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
इस दौरान टीम ने कुल 100 उल्लंघनकर्ताओं का चालान करते हुए 08 वाहन सीज किए गए। ओवरस्पीड में 05 चालान, बिना हेलमेट के 05 चालान, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर 01 चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 10 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 08 चालान, नो पार्किंग में 50 चालान, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 08, शराब पीकर वाहन चलाने पर 05 चालान, मोबाइल फोन के प्रयोग पर 02 चालान व अन्य में 06 चालान करते हुए कुल ₹10600/- संयोजन शुल्क वसूला गया।