• Sun. Feb 16th, 2025

अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में निकाली गई ज्योति कलश यात्रा

ByAdmin

Jan 31, 2025

हरिद्वार।अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित ज्योति कलश यात्रा ,शांतिकुंज केंद्र हरिद्वार द्वारा संचालित का आज भव्य स्वागत गायत्री वनमाला मंडल के कार्यत्रियों और संस्कारशाला के बच्चों ने किया , उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार शांति कुंज अखंड दीप के सौ वर्ष पूरे होने पर कलश यात्रा का आयोजन कर रहा है जिसकी कड़ी में आज शांति कुंज से यात्रा का शुभारंभ हुआ और समस्त जिले का भ्रमण करते हुए गायत्री बन माला मंडल में पहुंची जहां गायत्री साधकों और मंडल कार्यकत्रियों व संस्कारशाला के बच्चों ने वेद ऋचाओं, गीत गा कर कलश यात्रा का श्री मति,की कुसुम त्रिखा के नेतृत्व में अभिनन्दन किया , तत्पश्चात यात्रा का संचालन कर रहे साधकों का पूजन स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया गया,

इस दौरान मंडल की कावेरी बाली , प्रीति भाटिया,कुसुम त्यागी, पुष्पा धीमान, लीला बहन ,शुक्ला बहन ,अंजलि , दीपांशु,राहुल, आयुष,बादल गिन्नी आदि ने कलश यात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात कलश यात्रा भाटिया भवन , मकरवाहिनी मंदिर ललितराव पुल चंडीघाट स्थित पूरी गांव में जगह 2, स्वागत होते हुए शान्तिकुन्ज पर संपन्न हुई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *