• Mon. Dec 2nd, 2024

अवैध तरीके से सट्टा खेलने के जुर्म में तीन आरोपियों को धर दबोचा

ByAdmin

Nov 5, 2024

आज थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के दौरान अलग-अलग कार्यवाही करते हुए कुल तीन व्यक्तियों को दौराने रात्रि गस्त मेला ग्राउंड के पास पिलखन के पेड़ के नीचे कलियर से अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची मय नकदी ₹4940/- एवं ₹2800 सहित पकड़ लिया।

पकड़े जाने पर नाम पता पूछा गया तो उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम नावेद पुत्र साहिद हुसैन दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद सोफियान पुत्र महफूज हुसैन,राहत अली पुत्र इकबाल बताया।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 G ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*नाम पता आरोपी*

1- नावेद पुत्र साहिद हुसैन निवासी कस्बा तीमरदास सराय थाना नकासा जिला सम्भल उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुकर्रबपुर कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।

2-मोहम्मद सोफियान पुत्र महफूज हुसैन निवासी उपरोक्त

3.राहत अली पुत्र इकबाल निवासी कस्बा तिमारदास थाना नाका सम्भल उत्तर प्रदेश।

*पुलिस टीम*

1.Hc रविन्द्र बालियान

2.कांस्टेबल प्रकाश मनराल 3.होमगार्ड राजेंद्र सिंह

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *