• Sun. Feb 16th, 2025

आगामी नगर निगम/नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वालो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

ByAdmin

Jan 18, 2025

*सट्टे की खाई बाड़ी करते 01आरोपी को धर दबोचा*

*आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा पैन डायरी व नगद ₹4610/- बरामद*

आगामी नगर निगम/नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।

उक्त आदेश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दि0-17.01.2024 को सट्टे की खाई बाडी करते आरोपी शाहरुख पुत्र सद्दाम निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को मोहल्ला कैथवाड़ा निकट अली मस्जिद के पास से सट्टा पर्ची पैन डायरी नगद ₹4610/ के साथ पकड़ागया।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर जुआ अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*

1-शाहरुख पुत्र सद्दाम निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली गोरखपुर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी का विवरण*

1-सट्टा पैन, डायरी व नकद ₹4610/-

*पुलिस टीम*

1-कां0महावीर सिंह

2-कां0हसलवीर रावत

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *