आदि कैलाश यात्रा के 15वां दल जिला मुख्यालय से धारचूला को रवाना हुआ। शुक्रवार को नगर के चंडाक मार्ग स्थित पर्यटक आवास के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने यात्रियों के धारचूला रवाना होने से पूर्व पर्यावरण संरक्षण को हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम जलाकर शहीदों को नमन भी किया।
गुरुरानी ने कालापानी क्षेत्र में पौधरोपण के लिए यात्रियों को पौधे भी दिए। उन्होंने बताया कि बीते रोज यात्रा दल हल्द्वानी से जिला मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।