• Tue. Oct 8th, 2024

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की मुलाकात

ByAdmin

Sep 26, 2024

हरिद्वार।गुरुवार – आज उत्तराखंड पत्रकार यूनियन, हरिद्वार इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान डीएम को पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत, यूनियन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

मुलाकात के दौरान, पत्रकारों ने डीएम से पत्रकारों के हितों और उनसे जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।इस मौके पर यूनियन के संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग व अश्वनी अरोड़ा ने संयुक्त रूप में कहा कि पत्रकार और शहर वासियों से सीधा संवाद करने के लिए शहर में कम से कम एक घंटा बैठ कर शहर वासियों और पत्रकारों की समस्याओं को सुनने से जनपद में अच्छा संदेश जाएगा।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जिला प्रशासन मे सम्मान के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई के साथ साथ समाधान हो।

इस अवसर पर यूनियन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग की उम्मीद जताई। डीएम ने यूनियन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की मुलाकातें आपसी समझ और सहयोग को और मजबूत करती हैं।संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग,मुदित अग्रवाल,अश्वनी अरोड़ा,कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि,महावीर नेगी,विकास चौहान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed