• Sat. Jun 21st, 2025

उपाध्यक आपदा प्रबंधन विनय रुहेला ने रुड़की में विभिन्न जल भराव क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण      

ByAdmin

Jun 2, 2025

*रुड़की 02 जून 2025*

*नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को बंद नालियों के पानी की निकासी के लिए 15 दिन के भीतर सभी नालियों की साफ सफाई के साथ ही पानी की निकासी के उचित प्रबंधन किए जाए।*

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने आज रुड़की नगर क्षेत्र के विभिन्न जलभराव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव स्थिति का जायजा लिया,जिसमें उन्होंने सलेमपुर,राम नगर,पनियाला रोड, गणेशपुर,मोहम्मदपुर आदि क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।

उन्होंने नगर निगम रुड़की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मानसून शुरू होने से पूर्व ही क्षेत्र में जिन जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बंद नालियों के कारण से हो रही है ऐसे क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर जेसीबी के माध्यम से करना सुनिश्चित करे,जिससे कि क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से क्षेत्रवासियों से निजात मिल सके।

उन्होंने सलेमपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए क्षेत्र में जो भी जलवाराव की स्थिति बनी हुई है उसको सुनहरा नाले ने पानी की निकासी के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए साथ ही

क्षेत्र में तालाब का पानी जो सड़क पर आ रहा है उसके लिए उन्होंने तालाब की साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए इसके साथ ही तालाब के किनारे जो गंदगी की गई है तथा तालाब के सौंदर्यकरण के लिए एव पानी के उचित निकासी के लिए डीपीआर तैयार करने की निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने नगर निगम को ये भी निर्देश दिए है कि क्षेत्र में स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों द्वारा घर का एवं दुकानों का कूड़ा नालियों ओर सड़क किनारे डाल रहे है उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक करवाई करते हुए चालान की करवाई कि जाए साथ ही जिन लोगों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किया हुआ है उनके खिलाफ भी कड़ी करवाई की जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार मानसून के दौरान किसी भी क्षेत्र में आम जन को जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर ले कि जलभराव क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन करना सुनिश्चित करे जिससे कि आमजन को जल भराव की स्थिति का न सामना करने पड़े ।

इस दौरान रुड़की महापौर अनीता देवी, राज्य मंत्री शोभा प्रजापति , पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी ,अरविंद गौतम,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सतीश रोहिला रुहेला,ब्लॉक प्रमुख कविंद्र,सचिन गुज्जर सहायक नगर आयुक्त रुड़की अमरजीत कौर,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, कानूनगो आदेश आदि उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *