• Mon. Dec 2nd, 2024

एनएचएआई की लापरहवाही का दंड भुगत रही जनता: सुनील सेठी

ByAdmin

Nov 10, 2024

*हरिद्वार* सर्वानंद अंडर पास पर टूटी सड़क से जनता हो रही चोटिल एन एच आई के अधिकारी सोए है कुंभकर्णी नींद में भीमगोड़ा अंडर पास की हालत भी खराब। फ्लाईओवर बना अंडर पास ओर साइड रोड को भूला एन एच ए आई। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सामाजिक लोगो ने खस्ताहाल सर्वानंद अंडर पास की हालत के लिए जिम्मेदार एन एच ए आई के खिलाफ अनोखे अंदाज में ढोल नगाड़ों के साथ अंडर पास पर एकत्रित होकर रोष जताया। जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि जब से हाइवे बना फ्लाईओवर बने ऊपर की सड़को को छोड़ दो तो फ्लाईओवर के नीचे की हालत खराब होती जा रही है और उससे भी बत्तर हालत अंडर पास की है जहां जनता राहगीर चोटिल हो रहे है हाइवे पर अनहोनी के डर ओर यातायात नियमों का पालन करने के लिए अंडर पास तो बना दिए गए लेकिन उनकी सुध लेने वाला एन एच आई सिर्फ टोल वसूलने में व्यस्थ है आम आदमी की जान के साथ खिलवाड़ एन एच आई की लापरहवाही से हो रहा है लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है सेठी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सर्वानंद अंडर पास जिससे जनता बिजली घर आना जाना सप्तसरोवर गंगा घाटों पर दूधिया बंद कालोनी मार्ग के रूप में हाइवे कट पार करने के रूप में यूज करती है उसकी हालत इतनी खराब है वहां जनता चोटिल हो रही है रोज एक्सीडेंट हो रहे है बची कुची कसर गंगा बंदी पर यहां गंगा सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग द्वारा खनन करके इस मार्ग की हालत ओर खराब कर दी जिससे कोई दोपहिया वाहन चालक अगर गिरता है तो सीधे गंगा जी में गिरेगा जबकि यहां से रोजाना सैकड़ों वाहन पास होते है समाजसेवी स्थानीय निवासी लव दत्ता ने कहा कि इस मार्ग का उपयोग हम रोज करते है हाइवे पर एक्सीडेंट के डर से जनता विशेषकर साधु संत जो गंगा घाटों को जाते है इसी मार्ग से जाते है और रोजाना कोई न कोई चोटिल हो रहा है स्थानीय निवासी जनेश्वर त्यागी ने बताया कि बिजली घर होने की वजह से उतरी हरिद्वार के हर नागरिक को इस अंडर पास से होकर गुजरना पड़ता है जिससे परेशानी होती है लोग चोटिल होते है लेकिन एन एच आई ध्यान नहीं देता सेठी ने बताया कि कई बार एन एच आई को अवगत करवाने पत्र लिखने के बाद भी हालत नहीं सुधरे जिससे जनता में रोष है और आज सड़कों पर उतरकर विरोध करने को विवश है अगर जल्द हालत नहीं सुधरे तो अनिश्चितकालीन धरना एन एच आई के खिलाफ लगाया जाएगा जनता की जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से खडखडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, विनेश शर्मा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा,विनेश शर्मा, अनिल कोरी, ललित अग्रवाल, पवन पंडित, गणेश कुमार,लक्की सिंह, गौरव खन्ना, राजेश शर्मा, प्रमोद पाल,नीरज पाल, एस एन तिवारी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, बंटी प्रकाश, धीरज शर्मा,सोनू चौधरी समेत कई साथीगण उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *