*मतदान से पूर्व गुंडा तत्वों पर हुई बड़ी कार्यवाही*
*महिला सहित कुल 08 जरायम पेशेवरों को दिखाया गया जिले से बाहर का रास्ता*
*एक महीने के लिए किए जिलाबदर, जिले में रखा कदम तो भुगतने होंगे अंजाम*
*”सुरक्षित निकाय चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है आज 8 आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है, जो भी गलत करेगा उसके लिए जेल के दरवाजे खुले हैं – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल”*
नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के अलग-अलग थानों में अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय प्रेषित की गई थी।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त आदेश को लागू करते हुए आज एक महिला सहित कुल 08 पेशेवर अपराधियों को ढोल नगाडो से मुनादी कराते हुये गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर करते हुए जनपद सीमा से एक माह के लिए बाहर भेजा गया व नियत अवधि में जनपद के भीतर प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई।
जिलाबदर किए गए अपराधियों का थानावार विवरण निम्नवत है-
*कोतवाली ज्वालापुर*
1-वाशू कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
2-आशीष कुमार पुत्र स्वर्गीय टीटू निवासी उपरोक्त
3-रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर हरिद्वार
4-भानु पुत्र सुभाष कुमार निवासी लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*कोतवाली नगर हरिद्वार*
1. कृष्ण पुत्र संतोष निवासी जोगिया मंडी
2. घनश्याम पुत्र तरनाथ निवासी रानी गली खडखड़ी
3. चिराग शर्मा पुत्र करण शर्मा निवासी भीमगोडा
*कोतवाली रानीपुर*
1- प्रीति पत्नी स्व0 नरेश निवासी सेफद बिल्डिंग संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार