• Mon. Dec 2nd, 2024

गन्ने से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक बाल बाल बचा 

ByAdmin

Nov 10, 2024

हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर गन्ने से लदे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक मे ऊंची लपटे उठने लगी।घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक की वायरिंग में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं। देखते ही देखते चिंगारियां आग में बदल गईं, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, हालांकि उसका मोबाइल फोन ट्रक में ही रह गया और आग में जल गया।

थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। ट्रक लालढांग से लक्सर चीनी मिल मे गन्ना लेकर जा रहा था। घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *