• Sun. Feb 16th, 2025

ग्रामोत्थान परियोजना के तहत वे साइट अमेनिटीज के भूमि चयन हेतु सीडीओ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

ByAdmin

Jan 29, 2025

हरिद्वार 29 जनवरी 2025 मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से प्रस्तावित वे साइट अमेनिटीज के लिए भूमि चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गत दिवस विकास भवन सभागर में सम्पन्न हुई।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वे-साइट अमेनिटीज के निर्माण हेतु 4 संभावित स्थलों में से एक उपयुक्त स्थल का चयन किया जाये तथा चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि भूमि का चयन पूर्णतः तकनीकी और प्रशासनिक मानकों के आधार पर किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि चयनित स्थल सभी आवश्यकताओं को पूरा करता हो और परियोजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक हो।

उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि वे चयनित स्थलों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करें और सत्यापन रिपोर्ट शीघ्रता से प्रेषित करें ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने साइट चयन हेतु संभावित स्थलों की उपयोगिता, उपलब्धता और भौगोलिक स्थिति तथा परियोजना की जरूरतों के अनुसार स्थलों की भौतिक एवं कानूनी स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत विकसित होने वाली वे-साइट अमेनिटीज क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इनसे ग्रामीण उद्यमियों को व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। साथ ही, यह सुविधा क्षेत्रीय रोजगार सृजन में सहायक होगी। ग्रामोत्थान परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। इसके तहत स्थानीय समुदायों के लिए बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, रोजगार के अवसर सृजित करना और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना प्रमुख लक्ष्य हैं।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे समन्वय बनाकर कार्य करें। भूमि चयन प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने सभी सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा गया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ करें। भूमि से संबंधित सभी तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताओं को समय पर पूरा करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस परियोजना को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए केएन तिवारी सहित जिला परियोजना प्रबंधक- ग्रामोत्थान परियोजना, असिस्टेंट कमिश्नर- सेल टैक्स, तहसीलदार, पटवारी और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *