• Sat. Jun 21st, 2025

चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले को मिले फांसी की सजा:सुनील सेठी

ByAdmin

May 19, 2025

असमाजिक तत्वों पर हो सख्ती से कार्यवाही पुरजोर तरीके से चले सत्यापन अभियान, नशेडियों अवैध नशे पर लगे सख्ती से लगाम। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक एवं अन्य साथियों सहित सिटी मजिस्ट्रेट महोदया के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, पुलिस महा निर्देशक उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर सख्ती से बड़ी ड्राइव चला असमाजिक तत्वों को सीमा से बाहर करने की रखी मांग। बच्ची के अपराधी को जल्द पकड़ कर फास्ट ट्रैक में मुकदमा चला फांसी की हो सजा। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र सौंप 4 साल की बच्ची के साथ हुई घटना पर अफसोस जताते हुए पुलिस प्रशाशन से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए असमाजिक तत्वों, नशेडियों , हरकी पोड़ी से सटे घाटों के आस पास , पार्किंग स्थलों, चंडी घाट सहित समूचे उतरी हरिद्वार भूपतवाला सहित पार्कों सैर स्पॉट वाली जगहों से फक्कड़ो के रूप में अन्य रूप में असमाजिक तत्वों की पहचान कर सीमा से बाहर खदेड़ने की मांग रखी । सेठी ने बताया कि बहुत दुखद घटना छोटी मासूम बच्ची के साथ हुई जिससे सभी हरिद्वार वासियों में रोष है इस घटना की जितनी निन्दा की जाए कम होगी। हरिद्वार की शांत फिजा में कई तरह से बाहर से आकर असमाजिक तत्व इन घाटों के किनारे डेरा डाल सभी अनैतिक कार्य कर रहे है जो 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुआ घिनौना कार्य उदाहरण है ऐसे कार्यों की पुनरावृति रोकने को प्रशाशन को कुछ कड़े कदम उठाने होंगे जिसके लिए हम प्रशाशन के साथ हर संभव सहयोग को अग्रसर है प्रशाशन के सत्यापन अभियान को ओर तेजी से बड़े स्तर पर चलाए जाने पर हमेशा साथ खड़े है । इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि शहर हमारा है और हम सभी इस शहर की शांत फिजाओं को किसी को बिगाड़ने कलंकित करने का अवसर नहीं देना चाहते। प्रशाशन लगातार सत्यापन अभियान के जरिए असमाजिक तत्वों की पहचान कर रहा है जो स्वागतयोग्य कदम है लेकिन अब ओर बड़े स्तर पर इस अभियान को गति देने का समय है जो ऐसे दरिंदों लोगों को जो हरिद्वार पर कलंक लगाने का काम कर रहे है उन्हें शहर से सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करे। चेतक की गस्त को भी बढ़ाया जाए एवं पुलिस बल की संख्या को भी बढ़ाया जाए नशेडियों पर विशेष रूप से सख्ती से कार्यवाही की जाए एवं नशे की रोकथाम को अतिरिक्त सैल बना टास्क फोर्स का गठन किया जाए जिससे शहर पूर्ण रूप से अपराध मुक्त हो इसके लिए हम सभी प्रशाशन के साथ खड़े है। पूर्व पार्षद प्रीत कमल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम, पुलिस प्रशाशन, जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से मिलकर एक बड़े ड्राइव चलाने की जरूरत है जिसमें इन सभी आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही हो । बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चला कर असमाजिक तत्वों की पहचान करने का कार्य हरिद्वार पुलिस कर रही है जो आगे और बढ़े स्तर पर चलाया जाएगा अपराधी प्रवृति के लोगों को प्रदेश की सीमा से बाहर निकाल सलाखों के पीछे किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप एस एन तिवारी,आचार्य पवन शास्त्री, एस के सैनी,मनोज ठाकुर, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी,बृजमोहन भारद्वाज, शिवम कुमार, राजकुमार ,अनिल कोरी, गजेन्द्र सिंह, राजू जोशी, महेश चन्द कालोनी,मुकेश अग्रवाल, अभिनव चौरसिया उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *