• Thu. Dec 26th, 2024

जिलाधिकारी अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण हेतु साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई 

ByAdmin

Nov 14, 2024

हरिद्वार/राजीव कुमार

जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण हेतु साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में माह अक्टूबर, 2024 में प्राप्त विभागीय राजस्व की उपलब्धि एवं विगत बैठक दिनांक 10.10.2024 में दिये दिये निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागीय अधिकारियों से राजस्व संवर्द्धन एवं प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में वन विभाग द्वारा माह अक्टूबर, 2024 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 8.36 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की गई है, जो काफी कम है। वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष कार्य योजना लागू न होने से मुख्य पातन लॉटो का आबंटन नही हो पाया है, जिससे विभागीय आय प्रभावित हुई है। को वन विभाग को इसमें और विशेष गये। रूप से प्रयास करके लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 81 प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की है, जो संतोषजनक है। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी हरिद्वार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष क्रमशः 53.37 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की गई है। खनन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 49 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की गई है। खनन विभाग के उपस्थित विभागीय अधिकारी को खनन से संबंधित वसूली पत्रो की सूची संबंधित तहसीलोको प्राप्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। खनन विभाग के अधिकारियों को राजस्व में वृद्धि हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिये गये। सहायक महा प्रबन्धक, रोडवेज, हरिद्वार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 95 प्रतिशत एवं रुड़की क्षेत्र द्वारा 97 प्रतिशत राजस्व आय की प्राप्ति की गई है। परिवहन विभाग की ओर से उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि रोडवेज विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उनके विभाग की लम्बित आर०सी० की सूचना शून्य है। परिवहन विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग हरिद्वार द्वारा विगत वर्ष आलोच्च माह की तुलना में इस वर्ष अब तक 5.18 प्रतिशत अधिक आय प्राप्त की गई है। निबंधन विभाग को निर्देशित किया गया कि वे राजस्व आय को बढाने हेतु और अधिक प्रयास करें। इसके साथ ही अन्य विभाग विद्युत, पर्यटन, सिंचाई, राज्य कर आदि को राजस्व वृद्धि मे और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये गये। समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने विभागीय देयो से संबंधित वसूली पत्रों के बारे में विभागीय कार्मिकों को तहसीलो में भेजकर वसूली प्रमाण पत्रों का सही प्रकार से मिलान करवा लें। तहसीलो से उपस्थित संग्रह कार्मिको एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, संग्रह को यह निर्देशित किया गया कि वें सही प्रकार से समस्त विभागीय वसूली पत्रों का संबंधित विभागों से मिलान कराते हुए अद्य‌तन स्थिति सहित बैठक में प्रस्तुत करें। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करने तथा आगामी बैठक में विभागीय प्रवर्तन की कार्यवाही का तुलनात्मक विवरण एवं लम्बित वसूली पत्रों की सूची भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, एएसडीएम युक्ता मिश्रा, एआरटीओ रश्मि पंत, ईई सिचाई मंजू डैनी, तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी, आबकारी सहायक चंद्र मोहन आर्य, उप प्रभारी वनाधिकारी शिवी जोशी, उप निबंधक सुरेश गौतम, नंद किशोर लोहिया, चारू अग्रवाल, यशोदा सहित सम्बंधित अधिकारी एवं बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे I

——

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *