• Tue. Mar 25th, 2025

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई     

ByAdmin

Feb 27, 2025

**हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हर की पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न हो पाए। घाटों पर प्लास्टिक बेचने वाले के खिलाफ सख्त करवाई सुनिश्चित की जाए ताकि घाटों पर प्लास्टिक के कारण प्रदूषण उत्पन्न ना हो।

उन्होंने अतिक्रमण रोकने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि अभिलेख की प्रति यूपी सिंचाई विभाग में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कस्सावान क्षेत्र के चिन्हित 52 मांस कारोबारियों को लॉटरी के आधार पर दुकान आवंटित करने तथा शेष आठ दुकानों का आवंटन इच्छुक व्यक्ति को लॉटरी के माध्यम से करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न पुलों पर जाली लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए ।

जिलाधिकारी ने सभी विभागो के निर्देश दिए कि गंगा में किसी प्रकार की गंदगी न हो और घाटों को सुंदर व स्वच्छ रखा जए इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए।

बैठक में उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह,गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़, जिला वनाधिकारीे वैभव सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी मित्तल, एसएनए नगर निगम रवींद्र कुमार दयाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य,मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *