• Sun. Jul 13th, 2025

जिला मुक्केबाजी संघ की बैठक आयोजित

ByAdmin

Jun 29, 2025

खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा प्रशिक्षण केंद्र-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 29 जून रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिला मुक्केबाजी संघ की आम बैठक में इस वर्ष आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी खिलाड़ियों तक पहुंचाने पर व खेल संबंधी अन्य विषयो पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने हरिद्वार में एक अत्याधुनिक मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध नहीं होने की वजह से जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के आयोजन में समस्याएं आ रही हैं। खिलाड़ियों के हित में इस समस्या का निवारण जल्दी ही होने जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को सर्व सुविधा संपन्न एक मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध होगा। जिसमें हरिद्वार शहर एवं जिले के सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

संरक्षक रोहन सहगल ने कहा कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन हुआ। जिससे खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल में भारतीय मुक्केबाजी दल द्वारा ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गया। अब उत्तराखंड सरकार द्वारा मुक्केबाजी खेल को विभिन्न जिलों में भी प्रोत्साहित कर खिलाड़ियों में आकर्षण पैदा करने के लिए योजनाएं लाई जा रही है। योजनाओं का लाभ हरिद्वार के खिलाड़ियों को भी मिले। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी मुक्केबाजी प्रशिक्षकां एवं खिलाड़ियों को सम्मिलित किया जाएगा।

बाल कल्याण समिति की सदस्य एवं संरक्षक सुनीता चौधरी ने कहा कि मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ, जगजीतपुर से भी बालिकाओं को मुक्केबाज़ी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा तथा समाज में मुक्केबाज़ी खेल को आत्मरक्षा हेतु प्रचारित करेंगे।

उपाध्यक्ष डा.प्रदीप चौधरी ने बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुक्केबाजी खेल में उत्तम प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रति माह 1,000 रूपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

उपाध्यक्ष कविंद्र चौधरी ने कहा की खेलों में धामी सरकार ने 4 प्रतिशत खेल कोटा भी सभी विभागों’ में लागू कर दिया गया है। सरकार समाज में व्याप्त नशे की कुरीतियों को दूर करने हेतु खेलों पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है। इसके अंतर्गत सभी जिलों में आधारभूत खेल संरचना को विकसित किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष किशन सिंह महर ने रुड़की एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तराखंड सरकार चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई और गोकुलपुर जीएफएस आर्मी अकादमी के खिलाडी शिवांक सैनी का उत्तराखंड स्पोर्ट्स हॉस्टल में चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बैठक में तीन सदस्यीय जिला चयन समिति का गठन भी किया गया। जिसमें किशन सिंह महर मुख्य चयनकर्ता व सुनीता चौधरी तथा सुधीर जोशी सदस्य होंगे। किशन सिंह महर को मुख्य चयनकर्ता तथा सुनीता चौधरी एवं सुधीर जोशी को चयन समिति का सदस्य चुने जाने पर सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में उपाध्यक्ष डा प्रदीप कुमार, विपिन चौधरी, कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी, सचिव नवीन चौहान, सह सचिव राकेश चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *