• Tue. Mar 18th, 2025

जुआ खेल रहे 04 आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा

ByAdmin

Feb 13, 2025

*आरोपियों के कब्जे से ₹9300/-की नकदी हुई बरामद*

SSP हरिद्वार द्वारा जुए व सट्टे की खाईबाडी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में गठित की गई।

पुलिस टीम को दिनांक 12.02.2025 की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि इकबालपुर पीठ बाजार के पास कुछ लोग लाल व काले रंग की गोटियों वाला जुआ खेल रहे हैं।

उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा मौके से गोटियों वाला जुआ खेल रहे 04 आरोपियों 01. इंतसार पुत्र उम्मेद ,02. देव कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह 03.शहजाद पुत्र राशिद 04.नितिन पुत्र सुभाष को जुआ अधिनियम के अंतर्गत धर दबोचा।

जिनके कब्जे से ₹9300/- की नकदी व आई 10 कार भी बरामद हुई है।

*नाम पता आरोपी*

01.इंतसार पुत्र उम्मेद निवासी-बागोवाली थाना नई मण्डी मुज्जफरनगर उ०प्र०।

02.देव कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी-मौहल्ला आर्यपुरी शामली उ०प्र०।

03.शहजाद पुत्र राशिद निवासी मौहल्ला सराय पीरजादगान देवबंद सहारनपुर उ०प्र०।

04.नितिन पुत्र सुभाष निवासी – इन्द्रा कालोनी बुढाना रोड शामली उ०प्र०।

*बरामदा माल*

01.नकदी 9300 रूपये

02.जुआ खेलने वाली 03 गोटियां

03.कार आई 10 रजि० नं०-HR36P4912

*पुलिस टीम*

01.उ०नि० नितिन बिष्ट-चौकी प्रभारी इकबालपुर

02.कानि० देवेश

03.कानि० विपिन

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *