• Tue. Mar 18th, 2025

दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद हरिद्वार में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

ByAdmin

Feb 8, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद ऐतिहासिक और शानदार विजय प्राप्त की है।

आज इस ऐतिहासिक जीत की खुशी के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर पटाखे फोड़कर,मिठाई बांटकर इस शानदार जीत का उत्सव व जश्न मनाया।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि यह विजय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन हितैषी नीतियों की जीत है और अहंकारी भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल के कुशासन से दिल्ली की जनता की मुक्ति है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले १० वर्षों से देश की विकास यात्रा में शामिल होने की राह देख रही थी। आज की इस जीत ने दिल्ली को देश की विकास यात्रा में शामिल करने के रास्ते खोल दिए हैं।

जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि २७ वर्षों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं के समर्पण और संघर्ष की विजय है। आज से दिल्ली में एक नया सवेरा हुआ है। महापौर श्रीमती किरण जैसल ने बताया कि यह विजय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, ओम प्रकाश जमदग्नि, डॉ जयपाल सिंह, योगेश चौहान, लव शर्मा, विकास तिवारी, अनु कक्कड़, अनिल अरोड़ा, दीपांशु विद्यार्थी, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, राजेश शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार, राजकुमार अरोड़ा, सुभाष चंद, पुरूषोतम शर्मा, सचिन शर्मा, नितिन चौहान, नकली राम सैनी, अभिनव चौहान, प्रीति गुप्ता, सुनील पांडे, आकाश भाटी, आकाश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, विशाल गर्ग, राजन मेहता, धीरेन्द्र गुप्ता, मनोज गौतम, सचिन कुमार, ललित रावत, मोनिका सैनी, निशा नौडियाल, आशी भारद्वाज, ममता नेगी, भूपेंद्र कुमार, विनीत जोली, दीपक शर्मा, पिंकी चौधरी, सपना शर्मा, मृदुला सिंगल, रेनू शर्मा, अनिल पुरी, राहुल शर्मा, गौरव वर्मा, तुशांक भट्ट, लोकेश पाल, धीर सिंह, भोला शर्मा, विकल राठी, ओमकार जैन आदि पार्षदगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *