• Tue. Mar 18th, 2025

नाबालिग के अपहरणकर्ता को 48 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

ByAdmin

Feb 9, 2025

*नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद*

कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा स्वंय की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 06-02-2025 को मुकदमा अन्तर्गत धारा 137(2) बी0एन0एस0 बनाम अनुज पंजीकृत कराया गया था।

नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित कर नामजद अभियुक्त के मसकन व संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई।

मंगलौर पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप नाबालिग के अपहरणकर्ता को 48 घंटे के भीतर थाना क्षेत्र से दबोच कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।

पीडिता का मेडिकल कराकर अभियुक्त के विरुद्ध अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई।

अभि0 को माननीय न्या0 के समक्ष व पीडिता को नियमानुसार माननीय न्यायालय /CWC हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

अनुज पुत्र सुधीर निवासी आमखेडी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 रामबहादुर क्षेत्री

2- उ0नि0 नीरज रावत

3— महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी

4- का0 709 रविन्द्र खत्री

5- का0 1107 रणवीर

3 म0का0 15 मीना विष्ट

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *