• Sun. Feb 16th, 2025

पब्लिक प्लेस में जाम छलकाने वालों की कनखल पुलिस ने निकाली बारात

ByAdmin

Jan 19, 2025

*कानून के मुताबिक स्वागत सत्कार कर पुलिस एक्ट में काटा चालान*

*चालानी कार्यवाही की जद में आए पच्चीस, कुछ हैं युवा तो कुछ हैं अधेड़*

*सार्वजनिक स्थानो व ढाबो को बना रहे थे अय्याशी का अड्डा*

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुभवी नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव से पूर्व हरिद्वार की आबोहवा सुधारने में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार विभिन्न मोर्चों पर कड़ी मेहनत के साथ काम कर रही है।

आज सांय थाना कनखल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 25 व्यक्तियों को रंगे हाथ दबोचकर सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए ₹6250/- संयोजन शुल्क वसूला।

पकड़े गए आरोपियों को सख्त लहजे में बताया गया कि भविष्य में यदि इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति हुई तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *