• Mon. Jan 13th, 2025

प्रतियोगिता की उपविजेता बनकर लौटी हरिद्वार पुलिस की कबडड़ी टीम

ByAdmin

Jan 2, 2025

*ट्रॉफी लेकर कैंप ऑफिस पहुंचे खिलाड़ियों से एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने की मुलाकात*

*उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी शाबाशी, पूरी टीम को बतौर इनाम ट्रैकशूट देने की की घोषणा*

*31वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित हुई थी अन्तर्जनपदीय उत्तराखण्ड पुलिस कबडडी प्रतियोगित*

दिनांक 26.12.2024 से 28.12.2024 तक जनपद ऊधमसिंह नगर स्थित 31 वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी कबडडी प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बनी हरिद्वार पुलिस की कबड़डी टीम के सदस्य उपविजेता ट्रॉफी लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से भेंट करने आज कैंप कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान श्री डोबाल द्वारा टीम मैनेजर उ.नि. धर्मेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में बतौर टीम सराहनीय प्रदर्शन करने पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की तथा सभी सदस्यों को ट्रैकशूट देने की घोषणा की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *