• Tue. Mar 18th, 2025

प्रशासनिक विभागों के जरिए जन जन तक पहुंच रहा क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम: सौरभ तिवारी

ByAdmin

Mar 12, 2025

*हरिद्वार* भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा चलाए जा रहे क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार जिले के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में अधिकारियों को बी आई एस केयर ऐप तथा भारतीय मानकों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। रोशनाबाद स्थित, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला पशुपालन विभाग, जिला उद्यान कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, आपदा प्रबंधन तथा एस एस पी कार्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के मानक मित्रों की टीम ने आई एस आई मार्क, हॉल मार्क, गुणवत्ता तथा मानकों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के प्रमुख तथा निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि आज मानकों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी हैं। भारतीय मानक ब्यूरो के विभिन्न प्रयासों ने न केवल जनजागरुकता उत्पन्न की हैं अपितु ग्राहकों में आत्मविश्वास भी भरा हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक विभागों के जरिए क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम जन जन तक पहुंच रहा हैं। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन डॉ विजय शर्मा ने भारतीय मानक ब्यूरो का इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में दीपक भारद्वाज तथा एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार के मानक मित्र जया वर्मा, विकास चौहान, दिव्यांशु गैरोला ने प्रतिभाग किया।

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *