• Sat. Jun 21st, 2025

महंत शुभम गिरी ने की लालढांग या श्यामपुर कांगड़ी को ब्लॉक बनाने की मांग

ByAdmin

May 20, 2025

भूपतवाला राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती और आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की मांग भी की

हरिद्वार, 20 मई। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव महंत शुभम गिरी महाराज ने लालढांग या श्यामपुर को ब्लॉक बनाए जाने, भूपतवाला स्थित राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति और आपातकालीन सुविधा शुरू करने की मांग की है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महंत शुभम गिरी महाराज ने कहा कि बहादराबाद ब्लॉक में श्यामपुर कांगड़ी, लालढांग तक का इलाका शामिल है। बहादराबाद में स्थित ब्लॉक कार्यालय आने के लिए श्यामपुर कांगड़ी और लालढांग के लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती हैं। इसलिए श्यामपुर कांगड़ी या लालढांग को नया ब्लॉक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भूपतवाला में राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने से लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के साथ आपातकालीन सेवाएं भी शुरू की जाएं। महंत शुभम गिरी ने कहा कि 2027 में होने वाले कुंभ मेले से पूर्व शहर में पार्किंग, सीवर, पेयजल सुविधाओं का विस्तार किया जाए। कुंभ म्यूजियम का निर्माण किया जाए और गंगा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। कुंभ के दौरान संतों और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। कुंभ शुरू होने से पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं का पूर्ण किया जाए। उन्होंने धर्मनगरी में हवाई अड्डे का निर्माण करने की मांग भी की। पूर्व महानगर अध्यक्ष लव दत्ता एवं कपिल जौनसारी ने कहा कि धर्मनगरी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अपराधों की रोकथाम के लिए नशे पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। मासूम बालिका के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए। पत्रकारवार्ता के दौरान महंत शुभम गिरी ने पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार रतनमणी डोभाल को सम्मानित भी किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *