• Sat. Jul 27th, 2024

मुख्यमंत्री ने रविदास मंदिर में टेका मत्था

ByAdmin

Feb 16, 2024

 

*सीएम ने मंदिर के लंगर हाल का भी निरीक्षण किया*

*सर्किट हाउस में सीएम से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल*

*वाराणसी, 14 फरवरी:* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका एवं विधिवत दर्शन पूजन किया। उन्होंने मंदिर के महंत से भी वार्ता की एवं उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के लंगर हाल का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली मूर्ति सहित अन्य कार्यों का भी सीएम ने अवलोकन किया। खराब मौसम व बारिश के बीच सीएम ने दो दिवसीय दौरे पर देर रात तक कई विकास कार्यों की जमीनी हकीकत भी देखी।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सर्किट हाउस में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल भी मिला और वार्ता की। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *