• Tue. Mar 18th, 2025

मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति हरिद्वार ने शहरी विकास मंत्री का फूंका पुतला

ByAdmin

Feb 23, 2025

मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति हरिद्वार ने आज नवोदय नगर (हरिद्वार) में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नवोदय नगर गोल चक्कर पर पुतला दहन किया ।

समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक अतोल गोसाई ने कहा कि जब तक धामी सरकार प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करती है ,तब तक निरंतर पुतला दहन कार्यक्रम जारी रहेगा और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर रहेगा, घर-घर ,गांव गांव इनका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी जुयाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य शहीदों के बदोलत मिला है, इस राज्य के लिए उत्तराखंड के लोगों ने गोलियां खाई प्राण न्यौछावर किए , मां बहनों की आबरू लूटी गई, खटीमा , मुजफ्फरनगर, मसूरी कांड गवाह है।

तब जाकर यह राज्य मिला और आज विधानसभा के मंदिर में भाजपा सरकार का मंत्री पूरे उत्तराखंड समाज को गाली देने का घृणित कार्य कर रहा है और मुख्यमंत्री मौन धारण किए हुए हैं , जो कि बहुत ही शर्मनाक है निंदनीय है और माफ करने वाला नहीं है, एसपी जुयाल ने कहा है कि धामी सरकार को तुरंत प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए, कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि धामी सरकार ने भू कानून संशोधन विधेयक जो लाया है यह उत्तराखंड के निवासियों के साथ छलावा है , इस संबोधित भू कानून में कई छेद है जो कि जमीनों की खुली बंदरबाट निरंतर जारी रहने के लिए लाया गया है , हमारी मांग है कि एक सख्त भू कानून पूरे प्रदेश में लागू हो और मूल निवास पूरे प्रदेश में लागू हो।

इस अवसर पर तीरथ सिंह पटवाल , जगदीश प्रसाद भट्ट,जय किशन न्यूली, धर्म सिंह बिस्ट ,जीवन सिंह नेगी ,गमाल सिंह बिष्ट ,पीतांबर मिश्रा, शिव सिंह बिष्ट, शिवचरण ,वीर सिंह बिष्ट, भगत सिंह रावत, किशोर सती, सुभाष सिंह रावत, नवीन नौटियाल , विनोद गिरि,रघुवीर रावत , अमित गुसाईं, रविन्द्र नेगी आदि सैकड़ो की संख्या में नवोदय नगर वासी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *