• Tue. Mar 18th, 2025

रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

ByAdmin

Feb 23, 2025

रक्तदान सबसे बड़ा दान है-मदन कौशिक

शिविर में 90 लोगों ने किया रक्तदान, विशेषज्ञ चिक्सिकों ने की दौ सौ से अधिक मरीजों की जांच-विवेक अग्रवाल

हरिद्वार, 23 फरवरी। वी केयर डायग्नोस्टिक कमलेश मेमोरियल अस्पताल हनुमान गढ़ी कनखल में स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कमलेश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जबकि विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में दो सौ से अधिक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी।

शिविर के आयोजन के लिए वी केयर डायग्नोस्टिक कमलेश मेमोरियल अस्पताल के संचालक विवेक अग्रवाल की सराहना करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने के लिए अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझनी चाहिए। रक्तदान से ही रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। एक ही छत के नीचे चिकित्सकों द्वारा रोगियों को परामर्श एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है। इस तरह के शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी होते हैं। विवेक अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें न्यूरो डा.गौरव सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.वसुंधरा, जर्नल सर्जन डा.राजकुमार, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.नेहा एवं फिजीशियन राजीव कुमार ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। पार्षद परमिन्दर गिल व अतुल गर्ग ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए। रक्तदान को लेकर लोगों में भ्रांतियां बनी रहती हैं। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। जिससे कई रोग दूर होते हैं और स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस अवसर पर रामकुमार अग्रवाल, राजेंद्र गुरूंग, गगन गुप्ता, सुशील कोठियाल, शुभम शर्मा, मनोज सिंघल, हरवेंद्र, विक्की, हीरा सिंह बिष्ट, सोनी राजपूत, विक्की आडवाणी, भावना शर्मा, योगेेश कुमार, कीर्ति आदि शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

शिविर में सुनील अग्रवाल गुड्डू, भूपेन्द्र कुमार, प्रशांत सैनी, परमिंदर सिंह गिल, मुकुल पाराशर, सचिन अग्रवाल आदि पार्षदों का विशेष सहयोग रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *