• Sat. Jun 21st, 2025

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने भगत सिंह चौक, सिंह द्वार तथा का स्थलीय निरीक्षण किया

ByAdmin

May 26, 2025

हरिद्वार । राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने भगत सिंह चौक, सिंह द्वार तथा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने भगत सिंह चौक के निरीक्षण के दौरान भेल क्षेत्र से आने वाले पानी को डायवर्ट करने के लिए भेल, नगर निगम तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंद्राचार्य चौक पर जल भराव के कारणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जल निकासी की तात्कालिक व्यवस्था हेतु पम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सिंह द्वारा के पास तक आने वाले दोनों नालों को जोड़ने तथा पानी की निकासी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जल निकास हेतु जब तक दीर्घकालिक समाधान न हो जाए तब तक जल निकासी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी हेतु पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। 

उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हरिद्वार के तीन मुख्य चौराहे सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक और भगत सिंह चौक में पानी का इतना भराव हो जाता है कि लोगों को बहुत मुश्किल हो जाती है मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश के अंदर आपदा से पूर्व जिन क्षेत्रों से आपदा आती है उन सभी क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को सही करने के लिए आपदा जिला प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत मुख्य स्थलों का निरीक्षण और प्रशिक्षण करना भी है ताकि मुख्य समस्याओं का सब से विचार विमर्श कर रचनात्मक रूप से आगे बढ़े । इन तीनों चौराहे पर जो पानी का भराव के साथ जो पंपिंग सेट है उसकी व्यवस्था सूचारु रूप से करने के लिए कहा गया है। सिंहद्वार पर नालों के बीच में जो पानी है वहां क्रॉस नहीं हो रहा उसे नालों के अंदर क्रॉसिंग बने और भगतसिंह चौक से जो पानी गंगा जी का तरफ जाता है गंगा जी का लेवल अप और डाउन होने के बाद ही जल भराव का पानी क्रॉस होता है, तो बीएचईएल प्रबंधन के साथ विचार विमर्श कर उसे समस्या का निदान करने के लिए अधिकारियों से चर्चा करेंगे सभी कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण के अंतर्गत प्रतिभाग किया है तथा प्रशासनिक अधिकारी के सभी लोग हैं। मानसून सत्र से पहले चाक चौबंद व्यवस्था करने में तत्परता से सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्यप्रणाली के रूप में लगे हैं, निश्चित रूप से इस बार समाधान अच्छा होगा और माननीय मुख्यमंत्री जी के अपेक्षा के अनुरूप सभी लोग तत्परता से कार्य में लगे हैं और समस्या का निराकरण कर रहे हैं।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा , जिला महामंत्री आशु चौधरी उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, विशाल गर्ग, वासु पाराशर, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय शर्मा,सहायक अभियंता जल निगम भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *