• Sat. Jun 21st, 2025

राष्ट्रीय व्यापार मंडल की हुई महत्वपूर्ण बैठक 

ByAdmin

May 18, 2025

Haridwar* राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक आर्य नगर चोक स्थित एक होटल में आहूत की गई बैठक मे पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों का बदला लेने के लिए भारत की सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई व धन्यवाद दिया गया बैठक में कहा कि देश बहुत ही सुरक्षित हाथो मे है पर अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए

साथ ही घोषण की गई की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल पहले चरण मे इक्यावन हज़ार व्यापारी सैनिक की सूची भारत सरकार के माध्यम से देना को देगा जो किसी भी आपात कालीन समय में युद्ध के लिए तत्पर रहेगे जिनको अभी से युद्ध का प्रशिक्षण व्यापार मण्डल कराएगा

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मण्डल पहले चरण में इक्कयावन हज़ार व्यापारी सैनिक तैयार करेगा केवल पैसा कमाने की संस्था ना बन कर देश भक्त व्यापारी सैनिको की एक फ़ौज़ बन कर आपात काल मे देश की सेना के साथ आगे बढ़ कर देगा के लिए दुश्मन से लड़ने का लिए हमेशा तैयार रहेगा चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार प्रदेश और फिर देश भर में ऐसे व्यापारी तैयार करेगे हो देश के लिए हर युद्ध लड़ने के लिए तैयार होगे चौधरी ने कहा पहलगाम हमले के बाद देश की सेना ने बहुत ही बहादुरी से पाकिस्तान में घुस कर देश के नागरिकों की हत्या का बदला आतंकवादीयो से लिया और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की सरकार ने जिस तत्परता से निर्णय लिया उससे हम सब का सीना चौड़ा हो गया है और देश भकती की भावना और अधिक बढ़ गई है अब राष्ट्रीय व्यापार मण्डल और अधिक गति से देश के लिए मर मिटने वाले व्यपारी सैनिक तैयार करेगा सरकार के आधिकारिक संस्थान जहाँ ऐसे प्रशिक्षण कराए जाते है वहाँ हम सम्पर्क कर इस महान कार्य को शुरू करायेगे

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रिय व जिला अध्यक्ष हरिद्वार विनीत धीमान मे कहा की अब समय आ गया है जब देश के हर नागरिक को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिसके लिए हमारा राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सब से पहले तैयार है और हम देश के सेना और सरकार के आदेश पर देश लिए किसी भी समय किसी भी तरह के युद्ध के लिए तत्पर रहेगे

बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष पार्षद ज्वालापुर हरविन्दर सिंह ने कहा कि हम देश भक्त व्यापारीयो का संगठन करते है और हमारा पूरा व्यापार मण्डल देश पहले की सोच के साथ आगे बढ़ता है हमको देश को सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गर्व है हम सुरक्षित हाथों में है पर हम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अब देश हित में दुश्मन से सीमा पर लड़ने के लिए भी तैयार है और जो आदेश देश की सेना और सरकार हमको कर देगी उसके पालन के लिए हम बिना सोचे कूद पड़ेगे

बैठक मे मुख्यरूप से जिला महामंत्री भारत तलूजा प्रदेश मंत्री युवा पार्षद नोमान अंसारी जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता चौहान पूलजटवाड़ा वरिष्ठ व्यापारी नेता गंगा शरण चन्देरिया अध्यक्ष अनिल तेश्वर दीपक कुमार शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर मृत्युंजय अग्रवाल अक्षत गर्ग महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी सुमित व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता अरविन्द कुमार नरेन्द्र चौहान मानुष तोमर पिंकी त्यागी राज आदि अनेक पदाधिकारी उपस्तिथ रहे

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *