हरिद्वार 26 मई।
मां भगवती देवी अन्नपूर्णा योजनांतर्गत गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या जी की अगुवाई में सोमवार को खानपुर विकासखण्ड के 33 प्राथमिक विद्यालयों के 1815 विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट वितरित किये गये। वितरण समारोह का आदरणीया शैफाली पण्ड्या सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आदरणीया शैफाली पण्ड्या ने कहा कि शिक्षा ही वह नींव है जिस पर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है। हम सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके और आत्मनिर्भर बन सके। व्यवस्थापक श्री योगेंद्र गिरि जी ने कहा कि शिक्षा सभी को समान रूप से मिलनी चाहिए। यह हर बच्चे का अधिकार है।
इस दौरान आदरणीया शैफाली पण्ड्या ने खानपुर विकासखंड के 33 प्राथमिक विद्यालयों 1815 विद्यार्थियों को स्कूल बैग किट बाँटीं। स्कूल बैग किट पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उनके अभिभावकों का कहना है कि हमारे बच्चों को स्कूल बैग किट देकर आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं आदरणीया शैफाली पण्ड्या जी ने जो स्नेह, सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान किया है, वह वास्तव में सराहनीय है। इससे बच्चों में न केवल पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी सशक्त होगा। इस सेवा-कार्य के माध्यम से शांतिकुंज परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे समाज निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बताया।
बताते चलें कि इसी योजनांतर्गत देसंविवि के युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या जी के नेतृत्व में प्रथम चरण में विगत २३ मई खानपुर ब्लॉक के 11 राजकीय विद्यालयों के 981 विद्यार्थियों को स्कूली बैग किट बांटे थे।
वितरण समारोह के अवसर पर शांतिकुंज से श्री अजय त्रिपाठी, मंगल सिंह गढवाल, अनंत पैरामेडिकल कॉलेज से श्री योगेश परमार, नरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, जयसिंह यादव, केहर सिंह जी, शिक्षक संघ से प्रमोद जी तथा बीआरसी पवन वर्मा जी आदि उपस्थित रहे।
इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को दिये गये स्कूल बैग किट-
महेशरा, करणपुर, सिकंदरपुर, मोहम्मदपुर, माजरी, गोवर्धनपुर, रूहालकी, सईपुर, अब्दीपुर, मथाना, याहियापुर, धरमपुर, अब्दुल रहीमपुर, बरवाला, बालचंद वाला, टांडा जलालपुर, प्रहलादपुर, हस्तमौली, शाहपुर, जोगावाला, नियामतपुर, लालपुर, लालचंद वाला, कलसिया, वालावाली, डुमनपुरी, गिद्दावाली, कानेवाली, पोडोवाली, डेरियो, मिर्जापुर शादत, पूरनपुर, जोगावाला आदि विद्यालय शामिल रहे।