• Sat. Jun 21st, 2025

शिव शक्ति सेवा समिति ने किया 15वा रक्तदान शिविर आयोजित

ByAdmin

May 17, 2025

शिक्षा चिकित्सा और मानव जीवन के कल्याण में अग्रसर हैं शिव शक्ति सेवा समिति:आदेश चौहान

हरिद्वार।शिक्षा चिकित्सा समाज सेवा को समर्पित सामाजिक संस्था शिव शक्ति सेवा समिति ने सिडकुल स्थित टीएमआर पॉली ट्यूब्स में 15वा रक्तदान शिविर आयोजित किया।रक्तदान शिविर का रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं शिवालिक नगर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ममता सेंगर,राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।रक्तदान शिविर में लगभग 434 रक्तदाताओं ने देश ओर समाज सेवा में रक्तदान किया।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से शिक्षा,चिकित्सा मानव कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं,उन्होंने कहा कि देश ओर समाज में रक्त की कमी न उस मनसा को लेकर शिव शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने 15वा रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का काम किया है।

शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान होता है आपके रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचकर परिवार को संवारती है।

शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन के कल्याण का हैं,समिति द्वारा ये15वा रक्तदान शिविर है जिसमें लगभग 350यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया था परन्तु रक्तदाताओं ने जागरूकता दिखाते हुए लगभग 434 यूनिट रक्तदान कर जीवन बचाने में सहयोग दिया है।समिति शिक्षा चिकित्सा और समाजसेवा के समर्पित हैं।

समिति की महामंत्री ममता सेंगर ने कहा कि समिति दिनप्रति दिन समाज सेवा के रूप में कार्य करते हुए मानव जीवन को बढ़ावा देने के अग्रसर हैं।

शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित 15वा रक्तदान शिविर में मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार,मदर टेरेसा रुड़की, रक्त केंद्र हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट देहरादून के चिकित्सकों की टीम ने रक्तदाताओं से रक्तदान कराया।

इस मौके पर राजीव जैन, भोला चौधरी,मुकेश शर्मा,राजेश बब्बन,पवन अग्रवाल,विनोद शर्मा ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *