हरिद्वार: हिल बाईपास रोड, नई बस्ती खड़खड़ी स्थित हिंगलाज भवन में श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति हिंगलाज भवन द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री हिंगलाज माता जी सहित गंगा मैय्या, राधा-कृष्ण, गौरी शंकर एवं श्री हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।
यह महोत्सव धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र भूत ने जानकारी दी कि मूर्ति स्थापना का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को विधिविधानपूर्वक सम्पन्न होगा।
शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत सभी ट्रस्टियों द्वारा हवन एवं पूजन के साथ हुई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र भूत ने बताया कि शनिवार को होने वाला
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री तरुण विजय उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आईजी अनंत कुमार टकवाले एवं राजस्थान के पोखरण क्षेत्र के विधायक और संत श्री प्रताप पुरी जी महाराज की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
प्रबंधक देव भूषण पांडेय ने बताया कि यह पहली बार है जब माता हिंगलाज की प्रतिमा उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थापित की जा रही है। यह भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण है, जो उनकी आस्था को और भी दृढ़ करेगा।
समिति के संयोजक रामस्वरूप भूत ने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने के लिए महीनों से तैयारी की जा रही थी। समिति के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में सचिव पीतांबर दास, कोषाध्यक्ष लेखराज भूत, चंद्र प्रकाश भूत, सेवा राम, पूनम चंद, सुखदेव भूत, अनिल किरी और प्रबंधक देव भूषण पांडेय की सक्रिय भूमिका रही है।
इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के माध्यम से धार्मिक समरसता और समाज सेवा का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित हो रहा है। हिंगलाज भवन अब न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रमुख स्थल रहेगा।