• Mon. Dec 2nd, 2024

सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु लगाये जाये स्पीड ब्रेकर : अनिरूद्ध भाटी

ByAdmin

Nov 19, 2024

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर की उत्तरी हरिद्वार में अनेक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग

हरिद्वार, 19 नवम्बर। उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं0 3 में विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु नि0 भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, नि0 पार्षद विनित जौली के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। अधिशासी अभियन्ता की अनुपस्थिति में ए.ई. गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर नि0 भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित वार्ड नं0 3 में अनेक शिक्षण संस्थाएं, सरकारी चिकित्सालय, सैकड़ों की संख्या में धार्मिक संस्थाएं, आश्रम, होटल स्थित हैं जिसके चलते प्रतिदिन हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियों का आवागमन यहां विभिन्न मार्गों पर होता है ऐसे में तेज गति से चलने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों से निरन्तर सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें क्षेत्रवासी व विशेषकर महिलाएं व बच्चे चोटिल हो जाते हैं।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु जनहित में उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित वार्ड नं0 3 में विभिन्न स्थानों जैसे बीएमडीएवी स्कूल के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ, प्राइमारी पाठशाला नं0 44 भूपतवाला, हरिद्वार के प्रवेश द्वार पर, शिव शक्ति धर्मशाला के पास, हनुमान मंदिर व निष्काम सेवा ट्रस्ट के पास, मुखिया गली में स्वामी नारायण मंदिर व कल्याण कमल आश्रम के पास, पावन धाम मार्ग पर स्थित सरकारी चिकित्सालय के पास, वेद निकेतन मार्ग पर मोड के पास, लोक नाथ धर्मशाला के पीछे वाली गली में स्पीड ब्रेकर लगवाने की नितान्त आवश्यकता है। उसके साथ ही नगर के विभिन्न हिस्सों में वाहनांे की स्पीड पर रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर लगने चाहिए।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा व नि0 पार्षद विनित जौली ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को समूचे नगर निगम क्षेत्र का सर्वे करवाकर शिक्षण संस्थाओं व चिकित्सालयों के पास स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए।

लोक निर्माण विभाग के ए.ई. गणेश जोशी ने कहा कि विभाग शीघ्र ही कार्रवाई कर स्पीड ब्रेकर लगवायेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, सुमन बब्बर, आशू आहूजा, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आदित्य यादव, प्रमोद पाल, दिनेश शर्मा, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, विक्की प्रजापति, नरेश प्रजापति, अम्बूराम प्रजापति, ऋषभ रावत, नाथीराम प्रजापति, राजेन्द्र यादव, जेवेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार, राम सक्सेना, हंसराज आहूजा, रमन यादव, रमाकांत शर्मा आदि समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *