• Sun. Feb 16th, 2025

हरिद्वार पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ हेतु चालाया गया विशेष अभियान

ByAdmin

Feb 4, 2025

*पुलिस की कार्यवाही से वारंटियों मे दहशत*

*फरार चल रहे 06 नफर वारंटियो को अलग-अलग जगह से धर दबोचा*

एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा वांछित/ईनामी/वारण्टीयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है।

उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमे गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उक्त क्रम मे दिनांक 3/4.02.25 की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा 06 वारंटी 1.अमित पुत्र रामपाल नि0 नौकराग्रन्ट, 2- रसयन्त पुत्र रणजीत, 3-जगदीश पुत्र भज्जड सिह, सम्बधित वाद स0 303/23 धारा 323/504/506 भादवि 4- सोनीपाल पुत्र झण्डू सम्बधित वाद स0 7023/20 धारा 9/51 WPL ACT

5- शिवकुमार पुत्र रूढा सिह नि0 वादीवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार।

6- पवनपाल पुत्र रूढा सिह वाद स0- 2935/21 व4269/22 धारा 326/323/

504/506 भादवि को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया ।

*नाम पता वारंटी –*

1-अमित पुत्र रामपाल नि0 नौकराग्रन्ट थाना बुग्गावाला।

2- रसयन्त पुत्र रणजीत नि0 नौकराग्रन्ट थाना बुग्गावाला।

3-जगदीश पुत्र भज्जड सिह नि0 बंजारेवाला थाना बुग्गावाला।

4- सोनीपाल पुत्र झण्डू नि0 बुग्गावाला थाना बुग्गावाला।

5- शिवकुमार पुत्र रूढा सिह नि0 वादीवाला थाना बुग्गावाला।

6- पवनपाल पुत्र रूढा सिह नि0 बादीवाला थाना बुग्गावाला।

*पुलिस टीम –*

1-उ0नि0 ममता रानी

2-अ0उ0नि0 बिजेन्द्र

3-हे0कां0गोपाल कुमार

4-कां0विक्रम सिंह

5-कां0नरेन्द्र सिंह

6-कां0 हरिओम

7-कां0चमन सिहं

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *