• Sat. Jun 21st, 2025

हिंगलाज भवन में धूमधाम हर्षोल्लास से स्थापित हुई श्री हिंगलाज माता जी की प्राण प्रतिष्ठा 

ByAdmin

May 31, 2025

माता श्री हिंगलाज की पूजा अर्चना करने से होता हैं होता हैं जीवन में नई ऊर्जा का संचार:महंत प्रताप पुरी

माता हिंगलाज की कृपा से मिलेगी सुख शांति समृद्धि:तरुण विजय

हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार के हिल बाईपास रोड, नई बस्ती खड़खड़ी स्थित हिंगलाज भवन में श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति हिंगलाज भवन द्वारा धूमधाम हर्षोल्लास से श्री हिंगलाज माता जी व

गंगा मैय्या, राधा-कृष्ण, गौरी शंकर एवं श्री हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई।इस भव्य धार्मिक आयोजन में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय, आईजी अनंत कुमार टकवाले एवं राजस्थान के पोखरण क्षेत्र के विधायक और संत श्री प्रताप पुरी जी महाराज,श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र भूत,सहित सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु एवं हिंगलाज भवन के ट्रस्टियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि माता हिंगलाज की पूजा अर्चना करने से मनुष्य के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा कि माता हिंगलाज कष्टों का निवारण करने वाली है माता हिंगलाज की कृपा से

जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना पूर्ण होती है।

श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र भूत ने कहा कि हिंगलाज भवन में मां हिंगलाज की प्रतिमा की स्थापना कर श्रद्धालुओं को तीर्थ नगरी हरिद्वार में मां गंगा के साथ साथ श्री हिंगलाज माता के दर्शन से जीवन का कल्याण होगा। हिंगलाज भवन धार्मिक समरसता और समाज सेवा का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित करेगा। हिंगलाज भवन अब न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रमुख स्थल रहेगा।

प्रबंधक देव भूषण पाण्डेय ने कहा कि हिंगलाज भगवान धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर समिति सचिव पीतांबर दास, कोषाध्यक्ष लेखराज भूत, चंद्र प्रकाश भूत, सेवा राम, पूनम चंद, सुखदेव भूत, अनिल किरी और प्रबंधक देव भूषण पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *