• Sat. Dec 21st, 2024

पंजाबी गायक फैजलपुरिया ने लिया अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आशीर्वाद

ByAdmin

Sep 22, 2024

 

हरिद्वार। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक फैजलपुरिया ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महंत ने फैजलपुरिया को माता की चुनरी उड़ाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

इससे पहले, फैजलपुरिया ने हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए और मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी आगामी योजनाओं और कार्यों के लिए आशीर्वाद मांगा।

 

श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने पंजाबी गायक फैजलपुरिया के गीतों की सराहना की और उनकी संगीत साधना की तारीफ करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। फैजलपुरिया ने भी इस मुलाकात को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अनुभव बताया और कहा कि महंत जी का आशीर्वाद उनके लिए प्रेरणादायक है।

 

हरिद्वार की इस यात्रा के दौरान फैजलपुरिया ने धार्मिक स्थलों का दर्शन किया और वहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस किया।

 

श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजिस्टर्ड के सचिन भोला शर्मा ने बताया कि पंजाबी गायक फैकलपुरिया भव्य दशहरा महोत्सव ऋषिकुल मैदान में अपनी कला का जादू बिखेरने के लिए आ रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *