हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार से कई बड़े संत दिल्ली राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए।दिल्ली जाते समय अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि भारत के शिखर पुरष, जिनका एक एक क्षण, मां भारती की सेवा में समर्पित है ऐसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी आज 09 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ सायं 07 :15 पर लेने जा रहे हैं।मां भगवती मनसा देवी व भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद सदैव बना रहे।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति और धर्म में प्रधानमंत्री की अहम भूमिका है वे सनातन संरक्षक प्रधानमंत्री है उनके कार्यकाल में भारत ही नही अपितु विश्व में सनातन का विदेश में भी डंका बजेगा और भारत विश्व गुरु बनेगा।
उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ और 370 हटी ये भारत के सनातनियों के लिए गौरव के क्षण रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक, रक्षा,विकास और सनातन में मजबूत हुआ है।