• Sun. Aug 3rd, 2025

हरिद्वार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सीनियर सिटीजन के लिए लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ByAdmin

Aug 3, 2025

हरिद्वार। हड्डी और जोड़ की बीमारियों से परेशान वरिष्ठ नागरिकों के लिए हरिद्वार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से आगामी 5 अगस्त को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर रानीपुर मोड़ स्थित सिटी हॉस्पिटल में आयोजित होगा, जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की हड्डी और जोड़ से जुड़ी समग्र जांच की जाएगी। हरिद्वार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुमंतु विरमानी ने बताया कि संगठन की ओर से देशभर में हड्डी एवं जोड़ स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उनके संगठन में जुड़े 14 डॉक्टरों द्वारा शिविर में सीनियर सिटीजन को मुफ्त परामर्श और जांच की सुविधा दी जाएगी, ताकि बुजुर्ग समय रहते अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करा सकें। डॉ. विरमानी ने बताया कि बढ़ती उम्र में हड्डियों के कमजोर होने, जोड़ों में दर्द, गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में शुरुआती जांच और परामर्श से इन समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है। शिविर में उनके साथ अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी, जो रोगियों को उचित मार्गदर्शन देगी।

डॉक्टर सुमंतु विरमानी ने बताया कि 4अगस्त को

डॉ. आर. के. सिंघल, दक्ष बालाजी ऑर्थो अस्पताल,5अगस्त को

डॉ. सुमंतु विरमानी, सिटी अस्पताल + बीएमडी कैंप

डॉ. अनंत जैन, हंससी फाउंडेशन

डॉ. चिराग वडे़रा, वडे़रा नर्सिंग होम, हरिद्वार,6अगस्त को

डॉ. साई रेड्डी, आर.के.एम.एस., खड़खड़ी

डॉ. आदित्य मणि गुप्ता,सी राजा राम अस्पताल,7अगस्त को

डॉ. दीपक कुमार,सी एच.एम.एस. अस्पताल, सती कुंड,8अगस्त को

डॉ. विमल कुमार, आशीर्वाद अस्पताल,9अगस्त को

डॉ. प्रेम लूथरा, लूथरा नर्सिंग होम

डॉ. हिमांशु त्यागी, हिमांशुसी कृति अस्पताल 10 अगस्त को

डॉ. मौसाम, जयाx मैक्सवेल

और

डॉ. अभिषेक राय, स्वामी भुमानंद अस्पताल लगेगा निःशुल्क शिविर।

 

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *