• Sat. Dec 14th, 2024

Crime , 22 मोबाइल फोन चोरी में इंजीनियरिंग का छात्र हुआ गिरफ्तार

ByAdmin

Jun 15, 2023
CrimeCrime

22 मोबाइल फोन दो पहिया वाहन चोरी

Crime हाईवे से सटे गंगा घाट के आसपास पार्क किए गए दोपहिया वाहन से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कनखल पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरेापी के कब्जे से चोरी किए गए अलग-अलग कंपनियों के 22 मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन का लॉक खोलने वाली चाभियां, 16 सिम और दो मेमोरी कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Crime

कनखल पुलिस को शिवांश माहेश्वरी, निवासी सुखदाम दादू बाग ने शिकायत दी थी कि वह अपने दोस्त यश राजपूत के साथ प्रेमनगर पुल के समीप सतनाम साक्षी घाट पर नहाने के लिए गया था। उन्होंने अपने मोबाइल फोन स्कूटर की डिग्गी में रख दिए थे। लेकिन जब वह वापस लौटे तो उनके मोबाइल फोन गायब थे। उन्होंने इस संबंध में तुरंत सीपीयू के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, प्रदीप सिंह को सूचना दी। जिसके बाद कुछ दूरी पर एक युवक को पकड़ लिया। Crime

थाने लाकर की गई पूछताछ में युवक ने मोबाइल फोन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बताया कि आरोपी नवनीत सिंह, निवासी आगा मीर देवड़ी सुभाष नगर थाना वजीरगंज लखनऊ यूपी हाल निवासी राजपूत धर्मशाला कनखल रुड़की के बीएसएम कॉलेज में बीटेक द्वतीय वर्ष का छात्र है और आर्थिंक तंगी के कारण ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। Crime

यह भी पढ़े : सीडीओ अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की 1 बैठक

उसके पिता यहां एक सरकारी विभाग में कार्यरत थे, रिटायर होने के बाद वह लखऊन शिफ्ट हो गए है। बताया कि गंगा घाटों के आसपास पार्क किए गए दोपहिया वाहन से ही सभी मोबाइल फोन चोरी किए गए है, जिन्हें लखनऊ ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। स्कूटर के लॉक खोलने के लिए उसने छह मास्टर चाभी बना रखी थी। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। Crime

Crime

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *