• Thu. Sep 19th, 2024

Haridwar News डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 30 अगस्त को घोषित

ByAdmin

Aug 21, 2024

 

हरिद्वार/संवाददाता 

-27 को नामांकन व 28 को जांच, नामांकन पत्र वापसी

-डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के करीब एक हजार वोटर करेंगे मतदान

हरिद्वार।संवाददाता

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आगामी 30 अगस्त 24 को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के करीब एक हजार अधिवक्ता सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही,सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता समेत नौ सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किए गए हैं।

बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष विश्वबन्धु बाली व सचिव अनुराग चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय वकीलों की एक आम बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के वर्ष भर किए गए कार्यों पर चर्चा हुई।जिसमें आगामी वार्षिक चुनाव 2024-25 को संपन्न कराने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 27 अगस्त 2024 की तारीख तय की गई है। वही, 28 अगस्त 24 को नामांकन पत्रों की जांच व दोपहर दो बजे के बाद नामांकन वापसी और 30 अगस्त 2024 मतदान करने की तारीख घोषित की गई है।बैठक सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी गण राजेश राठौर व सुरेंद्र शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, योगेश शर्मा,रविंद्र सहगल, मनीष हटवाल, अश्विनी सैनी व रियाजुल हसन को मनोनीत किया गया है।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि आज से ही वार्षिक चुनाव कार्यक्रम सुचारू रूप से कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों की वार्षिक चुनाव कार्यक्रम को निष्पक्ष व व्यवस्था पूर्ण सफल कराने की सर्वोपरि प्राथमिकता होगी।चुनाव अधिकारी अपने दायित्वों व कर्तव्यों का ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगें। चुनाव अधिकारी सुनील चौहान ने चुनाव में भागीदारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने के साथ उचित आचरण बनाएं रखने की अपील की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *