• Thu. Sep 19th, 2024

Haridwar News अधिवक्ता सुशील कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

ByAdmin

Aug 28, 2024

 

 

जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के चुनाव के लिए हुए नामांकन

हरिद्वार। जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के चुनाव का बिगुल बज चुका है। मंगलवार को अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदों के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। पूर्व में बार संघ के अध्यक्ष रह चुके अधिवक्ता सुशील कुमार ने एक बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। इससे पहले भी वह जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार में कई पदों पर रह चुके हैं।

डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन का चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रक्रिया शुरू हो गई। 27 अगस्त मंगलवार को नामांकन किए गए हैं। 28 को नाम वापसी की जाएगी। 30 अगस्त को मतदान किया जाएगा। देर रात तक चुनाव के परिणाम आएंगे। मंगलवार को अध्यक्ष और सचिव पद के लिए नामांकन किए गए जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वह से पहले भी बाहर संघ के चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं। वर्ष 2014 में बार संघ के अध्यक्ष और इसके बाद 2022 में अध्यक्ष बने। इससे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार के नामांकन करने के दौरान उनके समर्थन में धर्मेश कुमार, गिरिराज चौहान, बलबीर सिंह गजेन्द्र कुमार, रगबीर सिंह मुंगरे, कर्ण सिंह, जातिराम, राव गुलफाम, राजबीर सिंह, किरतपाल, कुलवन्त चौहान, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मौ. युनूस, ब्रजपाल सिंह, अतुल कुमार, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार सैनी, राजीव सैनी, अनुज गर्ग, जिगर श्रीवास्तव, वेदपाल, वेदप्रकाश, सुनील शर्मा, श्रीमति अमिशा शर्मा, कृष्ण खन्ना, राजू विश्नोई, अशोक कुमार विश्नोई, चौधरी दुष्यन्त, अन्जू, सन्तोष कुमार, तोशिबा, दिलशाद, अभिषेक कुमार चौहान, सविता सिंह आदि उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *