*सख्त चैकिंग अभियान के दौरान 16 मोटर साइकिल की गई सीज*
हरिद्वार/भगवानपुर
जनपद में होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतू एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहन चैकिंग व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशन मे आज दिनांक 06-09-2024 को भगवानपुर पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट की बाईक चलाने वालो के विरुद्ध सघन चैकिग अभियान चलाया गया।
अभियान में कस्बा भगवानपुर, खानपुर चौक, काली नदी, मण्डावर बार्डर पर चैकिंग कर बिना नम्बर की बाईको को रोककर सत्यापन व सीज की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 16 मोटर साईकिलो को एमवीएक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया तथा आमजन को नम्बर प्लेट लगाकर ही बाईक चलाने व यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई।