• Tue. Oct 8th, 2024

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की तिरूपति बालाजी के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी मिलाए जाने की सीबीआई जांच की मांग

ByAdmin

Sep 20, 2024

महापाप करने वालों को मिले कड़ी सजा:श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, 20 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने तिरूपति बालाजी मंदिर में चढ़ने वाले भोग प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी मिलाए जाने के मामले की सीबीआई जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यह बड़े दुख का विषय है। पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए और भगवान के प्रसाद में पशु चर्बी और फिश ऑयल मिलाने का महापाप करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस संबंध में जल्द ही अखाड़ा परिषद की बैठक में संत समाज इस गंभीर मामले पर विचार करेगा और गृहमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सीबीआई जांच कर इस षड़यंत्र में शामिल सभी लोगों के चेहरे समाज के सामने लाए जाएं। जांच में जो भी दोषी पाया जाए। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि तिरूपति बालाजी देवस्थानम् बोर्ड को तुरंत भंग किया जाए। धार्मिक संस्थानों में आध्यात्मिक व्यक्ति, संत और भगवान पर आस्था रखने वाले व्यक्तियों को ही शामिल किया जाना चाहिए। जिससे कोई भी इस प्रकार का कृत्य करने का साहस ना कर सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed