• Tue. Oct 8th, 2024

गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की हुई बैठक

ByAdmin

Sep 22, 2024

 

हरिद्वार/ गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक ज्वालापुर स्थित गुरुद्वारा सिंह में हुई। बैठक में समिति सदस्यों और सिक्ख संगत ने प्रतिभाग कर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के मूल स्थान प्राप्ति के लिए विचार रखे। गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन झूठे वादे कर समय बर्बाद कर रहा है। हमें एकजुट होकर मूल स्थान हरकी पौड़ी गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्राप्ति के लिए लड़ना पड़ेगा। जो भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा हम उसके लिए हर तरह से तैयार हैं। गुरुद्वारा कमेटी तथा संगत सभी श्री गुरू नानक देव धर्म प्रचार समिति के साथ हैं।

 

सुबा सिंह ने कहा कि सरकार ने अभी तक कोई भी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाई है। सिर्फ आश्वासन से समय खराब किया जा है जिसका सिख समाज में भारी रोष है। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब की आजादी के लिए संघर्ष को तेज कर रोष मार्च निकाला जाएगा। अभी पंजाब में सरपंच के चुनाव हो रहे हैं और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके कारण रोष मार्च यात्रा अक्टूबर महीने में ही किया जाना उचित है और जल्दी रोष मार्च का दिन निर्धारित किया जाएगा।

 

बैठक में बाबा पंडित, सुखदेव सिंह, उज्जल सिंह, सरदार सिंह, बलविंदर सिंह, हरभजन सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, लाहौरी सिंह, मलिक सिंह, सतपाल सिंह चौहान, रोशन सिंह, जगजीत सिंह प्रधान, गुरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, दुर्गेश पाहवा, परमिंदर सिंह, प्रधान सोनू सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *