• Tue. Oct 8th, 2024

धरातल पर दिखाई दें कार्य: सीडीओ

ByAdmin

Sep 23, 2024

 

हरिद्वार 23 सितम्बर 2024

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखाई दें। उन्होंने कहा कि विकास मापदंड के आधार पर प्रत्येक माह विकास खंडों की रैंकिंग की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के अंतर्गत स्थायी प्रकृति के कार्य प्राथमिकता से की जाएं ताकि स्थायी संपत्तियों का सृजन हॉग, जिनका उपयोग जनहित में लंबे समय तक किया जा सके। मनरेगा के अंतर्गत समयबद्धता से पेमेंट किया जाए।कार्य पूर्ति दर, सोशल ऑडिट, ज्योटेग में शतप्रतिशत कार्य किया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाकर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए अवशेष मकान 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला समूहों के आजीविका संसाधनों में वृद्धि हेतु एनआरएलएम तथा रीप को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।सभी खंड विकास अधिकारी फील्ड भ्रमण करना सुनिश्चित करे ताकि कार्यों में तेजी, पारदर्शिता व समयबद्धता से पूर्ण हो।पंचायतीराज विभाग तत्काल धनराशि उपयोग का उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें।सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का सही से समाधान करें और शिकायतकर्ता से अवश्य बात करना सुनिश्चित करें।विकास खंडों में बने ऐसे भवन एवम करने जिनका उपयोग नहीं हो रहा है, उनकी सूची दें ताकि महिला स्वयं सहायता समूह को आउटलेट के लिए दिया जा सके।

बैठक मेंपरियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed