• Sat. Dec 21st, 2024

Haridwar News मोबाइल लूट के दोनो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

ByAdmin

Sep 28, 2024

*लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद*

कोतवाली मंगलौर पर वादी नईम मंगलौर निवासी द्वारा घासमंडी से अज्ञात 02 व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल आई फोन लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 134 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर नहर पटरी से 02 अभियुक्तों को लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया।

पंजीकृत अभियोग में धारा 317, 38 बीएनएस की बढोतरी की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अमन पुत्र अशोक निवासी ग्राम ठसका कोत0 मंगलौर हरिद्वार 10th पास

2- सुनित पुत्र धर्मसिह निवासी ग्राम ठसका कोत0 मंगलौर हरिद्वार 8thपास

*बरामद माल*

1- मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल

2- कानि0 530 शहजाद

3- कानि0 540 मोहन पंवार

4- कानि0 312 विनोद

5- कानि0 96 विपिन सकलानी

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *