अपने भक्तों के दुख दर्द को हर लेते हैं श्री काल भैरव – श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज
हरिद्वार। भैरव जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्री काल भैरव…भगवान शिव के अंश अवतार हैं। जो कोई भी मनुष्य श्री काल भैरव की आराधना और पूजा पाठ करता है। श्री काल भैरव उनके सभी रोग, कष्ट और दुःख दर्द को दूर करते हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने हरिद्वार के जूना अखाड़े में भैरव जयंती के उपलक्ष्य में किए गए हवन यज्ञ में भी भाग लिया और विश्वशांति की कामना की। इसके साथ ही जूना अखाड़े में स्थित भैरव मंदिर के दर्शन किए।
श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि आज भैरव बाबा को कई नामों से जाना जाता है। उन्हें काल भैरव और अष्ट भैरव भी कहा जाता है। ज्यादातर काल भैरव के रूप में उनकी पूजा होती है।
उन्होंने बताया कि श्री काल भैरव को काशी का कोतवाल भी कहा जाता है। काशी के एक पुलिस थाने में कोतवाल की कुर्सी पर काल भैरव की मूर्ति को रखा जाता है।