• Tue. Oct 8th, 2024

खेलकूद से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: डॉ. अशोक शास्त्री

ByAdmin

Dec 29, 2023



: एमसीएस विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एथलेटिक मीट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन एवं कबड्डी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

: सर्वांगीण विकास लिए खेल प्रतियोगिताएं अत्यंत जरूरी: डॉ. वीणा शास्त्री

: खेल से जीवन में आता है अनुशासन: नीलम बख्शी



हरिद्वार। मूलचंद शास्त्री बाल विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एमसीएस) सतीकुंड कनखल में दो दिवसीय एथलेटिक मीट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन एवं कबड्डी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह चारों हाउस के प्रतिभागियों का मार्च पास्ट हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाते हुए बाजी मारी।
संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री, प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री, प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी एथलिटों ने पूरे मनोयोग से खेलने और खेल को खेल की भावना से लेने का और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरी निष्ठा और ईमानदारी दिखाने की शपथ ली। इसके बाद दौड़ ,बॉस्केटबॉल,और कबड्डी प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व प्रतिभागियों से अतिथियों ने परिचय लिया।

सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। जिससे सभी बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग कर सकें।

प्रबंधक वीणा शास्त्री ने सभी बच्चों की हौंसला अफजाई करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास लिए खेल प्रतियोगिताएं अत्यंत जरूरी हैं, खेलों के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने कहा कि छात्रों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का आंकलन करना चाहिए। बिना प्रतिभाग कोई विजेता या उपविजेता नहीं हो सकता। खेल जीवन का आवश्यक अंग है। खेल से जीवन में अनुशासन आता है।


प्रधानाचार्या नीलम बक्शी ने बताया कि 100 मी छात्रों की दौड़ में ब्लू हाउस प्रेमभूषण येलो हाउस दक्ष चौहान प्रथम एवं द्वितीय रहे 200 मी सीनियर छात्रों की दौड़ में ब्लू हाउस आशीर्वाद रेड हाउस कर्तव्य है प्रथम एवं द्वितीय रहे 100 मी छात्रों की सीनियर दौड़ में रेड हाउस पलक वह ग्रीन हाउस की अंशिका प्रथम एवं द्वितीय रहे 200 मी गर्ल्स सीनियर की दौड़ में ब्लू हाउस आकृति वी ग्रीन हाउस दिव्यांशी प्रथम एवं द्वितीय रहे 100 मी छात्रों की जूनियर दौड़ में येलो हाउस का दिव्यांश एवं ग्रीन हाउस का लक्ष्य प्रथम एवं द्वितीय रहे 100 मी छात्रों की सब जूनियर दौड़ में ब्लू हाउस का आयुष्मान व येलो हाउस का हर्षित प्रथम एवं द्वितीय रहे 100 मीटर की छात्रों की सब जूनियर दौड़ में ब्लू हाउस की अनन्या राजपूत ग्रीन हाउस की राखी प्रथम एवं द्वितीय रहे 200 मी छात्रों की जूनियर दौड़ में पीला हाउस के दिव्यांश एवं ग्रीन हाउस का आयुष रावत प्रथम एवं द्वितीय रहे 200 मी छात्रों की जूनियर दौड़ में ब्लू हाउस की वर्षा तथा रेड हाउस की मीनाक्षी प्रथम एवं द्वितीय रहे 400 मी बॉयज की सीनियर दौड़ में ब्लू हाउस का जयदीप एवं रेड हाउस का निशीथ प्रथम एवं द्वितीय रहे 100 मी गर्ल्स की जूनियर दौड़ में रेड हाउस की वैष्णवी वह ग्रीन हाउस की अंशिका प्रथम एवं द्वितीय रहे
कबड्डी फाइनल में छात्रों में रेड हाउस प्रथम छात्राओं में येलो हाउस विजेता रहा
शॉट पुट छात्रों में येलो। हाउस के अर्जुन ने बाजी मारी वह छात्राओं में येलो हाउस की जागृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

इस अवसर पर इन्द्रेश कुमार गौड़, विनीत कुमार अग्रवाल, ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी, शिवानी गौड़, शमिता तिवारी, रूचि गुप्ता, टीना शर्मा, राहुल कश्यप, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, प्रिया भारद्वाज, मोहित वर्मा, सीमा रानी, चरणजीत कौर, प्रियंका चौधरी, प्रमिता शर्मा, मनीषा आहूजा, चंपा रानी, वर्णिका चौहान, आकांक्षा शर्मा, पारुल चौधरी, अर्चना त्रिपाठी, शैली वर्मा, पूजा मिश्रा, पूजा रानी, शालिनी राणा, जूही लालवानी, प्रियंका आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *