• Thu. Nov 7th, 2024

शदाणी दरबार के “सेवा प्रमो धर्म ” के भाव को छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया सम्मान

ByAdmin

Feb 10, 2024


आठवें संत गोबिंदराम साहिब के नाम पर रखा कन्या महाविद्यालय का नाम


हरिद्वार।

सप्त सरोवर स्थिति भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रतीक 300 वर्ष प्राचीन शदाणी दरबार जो सदैव ” मानव सेवा ही माधव सेवा है ” एवं “सेवा परमो धर्म ” के भाव के अपना लक्ष्य समझ कर भारत के अनेक राज्यों में सेवा के प्रकल्प को चला रहा है
इसी सेवा को सम्मान देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर स्थिति कन्या महाविद्यालय का नाम शदाणी दरबार के आठवें पीठाधीश्वर संत गोबिंदराम साहिब पर रखा है अब यह संत गोबिंदराम शदाणी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ने कहा कि शदाणी दरबार आमजन की सेवा जिस में मुख्य रूप से स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए सदेव तत्पर रहेता है ।


आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे intermediate कॉलेज का निर्माण करना, रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र मे संत राजाराम विद्यालय में गरीब और आदिवासी बच्चों को शिक्षा दे रहा है और यही बच्चे आगे चलकर देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे ,
रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की शदाणी दरबार द्वारा कोरोना के समय असहाय लोगों व जनता की सेवा में लगी फोर्स की जो निरन्तर भोजन देकर जो सेवा की गई वह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक मिसाल बन गई थी।
शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल महाराज ने कहा के शदाणी दरबार के प्रथम संत शदाराम साहिब जी ने मानव सेवा हेतु तीन मंत्र दिए थे सेवा सिमरन एवं सत्संग शदाणी दरबार के सभी पीठाधीश इस मूल मंत्र को लक्ष्य मानकर सेवा के प्रकल्प चलाते हैं।


शदाणी दरबार के आठवें संत गोविंद राम साहब ने 70 वर्ष पूर्व आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में सेवा का छोटा सा पौधा लगाया था जो आज एक विशाल छायादार पेड़ का आकर ले चुका है,
संत गोबिंदराम जी ने 1970 से जो शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र जो सेवा कार्य आरंभ किया था उस के उपलक्ष में 25 October को उनके जन्मोत्सव पर हजारों लोगों में अन्न वितरण होता है
हर महिने की 25 तारीख को मुफ्त स्वास्थ् परीक्षण व मुफ्त दवाई वितरण की जाती है
संत युधिष्ठिर लाल जी ने कहा कि संत गोबिंदराम जी के नाम पर विद्यालय का नाम रख कर छत्तीसगढ़ सरकार ने जो उनके प्रति अपना श्रद्धा भाव प्रकट किया है ,पूरे समाज की ओर से हम उनको साधुवाद देते हैं
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ब्रज मोहन अग्रवाल, उतर विधान सभा विधायक पुरंदर मिश्रा उत्तर रायपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा उदय शदाणी नंदलाल साहित्य दर्शन निहाल एवं समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *