हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान की आलोचना करते हुए कहा कि हिंदू समाज के प्रति अपमानजनक बयान के लिए राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद देशव्यापी आंदोलन करेगा।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के बड़े नेता हैं। उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। उनके बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। राहुल गांधी यदि अपने आपको हिंदू मानते हैं तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। भगवान श्रीराम उन्हें अवश्य क्षमा करेंगे।