हरिद्वार में मंगलवार को रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर में उत्तराखंड का लोकपर्व पर निदेशक वैभव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षको और कर्मचारियों ने फलदार पौधे और वृक्ष लगाने के उपरांत पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।हरेला का अर्थ है “हरित दिवस”, और इस क्षेत्र में कृषि -आधारित समुदाय इसे अत्यधिक शुभ मानते हैं, क्योंकि यह उनके खेतों में बुवाई चक्र की शुरुआत का प्रतीक है। इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि
देवभूमि उत्तराखंड में बरसात के मौसम में हरियाली का प्रतीक हरेला त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
यह लोकपर्व सावन के आने का संदेश है, जिसके पीछे फसल लहलहाने की कामना है, बीजों का संरक्षण है और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद है।
पोधरोपण और वृक्षारोपण के दौरान निदेशक वैभव शर्मा,आर ए शर्मा,डॉ मयंक गुप्ता,मनुज उनियाल ,सूरज राजपूत,सचिन विश्नोई,कुसुम ,प्रियंका ,शिल्पा गिरी, अश्वनी जगता ,नवीन, अंकित,अमित,हिमांशु,कविता,रक्षिता,डॉ रोहित,संदीप संगीता,शिव,श्वेता,मंजीत,अनुराधा,कनिष्का,प्रज्वल, विश्वजीत,पवन,निशि संजय,सौरभ,शिखा,शिवांगी,
दीपल,तुबा,कृतिका,भाग्यलक्ष्मी,तरन्नुम,निकिता,पूजा,आशु,सचिन,राहुल,श्रुति,मनविंदर ,चांदनी,निकिता,आरती,नेहा, मोनिका, प्रियांशु,गरिमा,नीतू, हेमंत,बलराम, मनीषा, ज्योति,वैशाली,अंकुश आदि मौजूद रहे।