• Tue. Nov 11th, 2025

UKSSSC परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर

ByAdmin

Sep 20, 2025

हरिद्वार पुलिस

*एसएसपी हरिद्वार ने निष्पक्ष परीक्षा करवाने हेतु अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*परीक्षा ड्यूटी में लगे फ़ोर्स को SP क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पुलिस लाइन सभागार में किया ब्रीफ़*

*परीक्षा ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न काराये जाने हेतु नोडल बनाये गए एसपी सिटी पंकज गैरोला*

*हरिद्वार में 64 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा*

*जनपद में सम्पूर्ण परीक्षा केंद्रों को 06 जोन और 12 सेक्टरों में किया गया विभाजित, भारी पुलिस बल रहेगा तैनात*

*परीक्षा केंद्र वाले थाना प्रभारी परीक्षा संपन्न होने तक अपने क्षेत्र में रहेंगे मुस्तैद*

दिनांक 21-09-25 को प्रस्तावित UKSSSC परीक्षा 2025 के सकुशल संपादन हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए कड़े एवं स्पष्ट दिशा निर्देश के क्रम में SP क्राइम जितेंद्र मेहरा द्वारा परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स को पुलिस लाइन रोशनाबाद सभागार में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

👉🏻 ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मी समय से ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुँच जाए।

👉🏻 परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी मिलने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

👉🏻 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मी तैनात किये जाएं।

👉🏻 परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार की डिवाइस का प्रयोग न करें।

👉🏻 परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे।

👉🏻 परीक्षा संपन्न होने तक केंद्र पर नियुक्त पुलिस बल सतर्कता के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

उक्त अवसर पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी, एएसपी सदर निशा यादव, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ यातायात व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *